NSDL IPO: NSDL IPO के निवेशकों के लिए कल का दिन है बेहद खास, GMP ने बढ़ाई उम्मीदें

NSDL IPO: NSDL IPO के निवेशकों के लिए कल का दिन है बेहद खास, GMP ने बढ़ाई उम्मीदें

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 09:34 AM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 09:34 AM IST

(NSDL IPO, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • 4 अगस्त को IPO अलॉटमेंट, 6 अगस्त को लिस्टिंग
  • GMP पहुंचा ₹120, बढ़ी निवेशकों की उम्मीद
  • IPO को मिला 41 गुना जबरदस्त सब्सक्रिप्शन

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के मेनबोर्ड IPO पर निवेशकों ने जबरदस्त विश्वास जताया है। अब इस IPO से जुड़े निवेशकों के लिए 4 अगस्त 2025 का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इसी दिन शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। वहीं, लिस्टिंग की तारीख 6 अगस्त 2025 तय की गई है और यह बीएसई व एनएसई पर प्रस्तावित है।

ग्रे मार्केट में जबरदस्त तेजी

इस दौरान एक अच्छी खबर यह है कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के ग्रेड मार्केट प्रीमियम (GMP) में फिर से तेजी देखने को मिली है। रविवार, 3 अगस्त को कंपनी का GMP 120 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। जो, 1 जुलाई की तुलना में 2 रुपये ज्यादा है। हालांकि यहअपने उच्चतम स्तर 167 रुपये से अभी भी नीचे है, लेकिन उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में यह उछाल निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

NSDL का यह IPO 30 जुलाई को खुला था और 1 अगस्त तक इसमें निवेश किया जा सकता था। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 800 रुपये प्रति शेयर तय किया था और 18 शेयरों का एक लॉट निर्धारित किया गया था, जिसकी न्यूनतम लागत 13,680 रुपये थी। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 76 रुपये की छूट दी थी।

3 दिन में 41 गुना सब्सक्राइब

वहीं, अगर सब्सक्रिप्शन की बात करें तो NSDL IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, यह आईपीओ 3 दिन की ओपनिंग में कुल 41 गुना सब्सक्राइब हो गया। रिटेल निवेशकों ने इसे 7.76 गुना, QIP कैटेगरी में 103.97 गुना और NII कैटेगरी में 34.98 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके अलावा, एंकर निवेशकों से कंपनी ने 1201.44 करोड़ पहले ही जुटा लिए थे।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

NSDL IPO का अलॉटमेंट कब होगा?

PO का शेयर अलॉटमेंट 4 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है।

NSDL IPO की लिस्टिंग कब होगी और कहाँ?

शेयरों की लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 को BSE और NSE पर होगी।

क्या है NSDL IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)?

3 अगस्त 2025 को GMP ₹120 था, जो 1 जुलाई से ₹2 अधिक है।

NSDL IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज क्या था?

प्राइस बैंड ₹800 प्रति शेयर और लॉट साइज 18 शेयरों का था, जिसकी न्यूनतम लागत ₹13,680 रही।