लेदर का विकल्प, फूलों से बनाया जा रहा फ्लेदर.. इससे बने पर्स, बैग, जैकेट जूते मार्केट में मचा रहे धूम

Leather option, floral made from flowers.. Purses, bags, jackets made from it are making a splash in the shoes market

  •  
  • Publish Date - September 26, 2021 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्ली। लेदर का एक अच्छा सब्सिट्यूट ढूंढ निकाला गया है। मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करके और उनकी प्रोसेसिंग कर के एक ऐसा मटेरियल तैयार किया है जो लेदर का बहुत अच्छा विकल्प है। इसे फ्लेदर नाम दिया गया है।

पढ़ें- कनाडा जाने वालों के लिए अच्छी खबर, भारत से सीधी उड़ानों से हटाई रोक

इंटरनेशनल मार्केट में फूलों से बने फ्लेदर की डिमांड बहुत अधिक है. शहर के उद्यमी अंकित अग्रवाल ने आईआईटी कानपुर की मदद से फ्लेदर तैयार किया है। इस फ्लेदर से बने बैग, पर्स, जैकेट, जूते और बेल्ट यूरोपियन मार्केट में धूम मचा रहे है।

पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को एक और सौगात, डबल बोनस के साथ आएगी सैलरी, DA, HRA भी बढ़ेगा

Phool कंपनी के फाउंडर अंकित ने बताया कि वह मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करते है और उनकी प्रोसेसिंग करके एक ऐसा मटेरियल तैयार किया है जो चमड़े को टक्कर दे रहा है। उन्होंने बताया कि आईआईटी के छात्र-छात्राओं की टीम के साथ मिलकर हमने स्टार्टअप स्थापित किया।

पढ़ें- 13000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती, देखिए डिटेल और आवेदन से जुड़ी जानकारी

फिर दो साल तक आइआइटी कानपुर की अत्याधुनिक प्रयोगशाला में कई प्रयोग करने के बाद यह फ्लेदर बनाया गया। इसमें आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीयनरिंग की पढ़ाई करने वाले नचिकेता अहम भूमिका निभाई।

पढ़ें- बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए नियमों में बदलाव.. देखिए डिटेल

अंकित ने बताया कि आईआईटी कानपुर की मदद से उन्होंने फूल स्टार्टअप स्थापित किया और इनोवेशन में जुट गए. उन्होंने दो सालों तक कड़ी मेहनत के साथ ही अत्याधुनिक लैब में कई रिसर्च करने के बाद फूलों से बैक्टेरिया को विकसित कर फ्लेदर बनाने में सफलता हासिल की।