अयोध्या में किशोरी से दुष्कर्म, सपा के बागी विधायक ने खोला राज! पहले भी कई लड़कियां हो चुकी शिकार

Teenage girl raped in Ayodhya : अयोध्या में नवनिर्वाचित सपा सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है और उनका पुतला जलाया जा रहा है । आक्रोश का सबसे बड़ा कारण अवधेश प्रसाद के साथ मुख्य आरोपी की फोटो सामने आना है ।

  •  
  • Publish Date - August 2, 2024 / 11:08 PM IST,
    Updated On - August 2, 2024 / 11:10 PM IST

अयोध्या: Teenage girl raped in Ayodhya अयोध्या के भदरसा क्षेत्र में किशोरी के साथ दुराचार की घटना से समाजवादी पार्टी घिरती जा रही है। सांसद अवधेश प्रसाद के साथ आरोपी का फोटो वायरल होने के बाद सांसद के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन हो रहा है। तो वहीं सपा के बागी विधायक ने
कहा है कि यह बात पता चली है कि कई लड़कियों के साथ इस तरह की घटना हुई है।

अयोध्या में नवनिर्वाचित सपा सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है और उनका पुतला जलाया जा रहा है । आक्रोश का सबसे बड़ा कारण अवधेश प्रसाद के साथ मुख्य आरोपी की फोटो सामने आना है । मुख्य आरोपी मोईद मदरसा का सपा नगर अध्यक्ष है । यही कारण है कि समाजवादी पार्टी कटघरे में है और सड़कों पर उसके खिलाफ आक्रोश है । यही नहीं समाजवादी पार्टी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस महकमा भी कटघरे में है । घटना के बाद पीड़ित परिवार पुलिस चौकी से लेकर पूरा कलंदर थाने तक दौड़ता रहा । लेकिन कार्रवाई यानी एफआईआर तब दर्ज हुआ जब धरना और प्रदर्शन शुरू हो गया । ऐसा हो भी क्यों ना जब मुख्य आरोपी के घर में ही पुलिस चौकी हो तो वह पुलिस चौकी नहीं आरोपी के घर जैसा था ।

वही बाल आयोग की संरक्षिका अनिता अग्रवाल ने पीड़ित किशोरी से मुलाकात की और अधिकारियों से बात की उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय है । मुख्य आरोपी के घर में पुलिस चौकी होने के कारण मुकदमा दर्ज होने में हुई देरी को लेकर बाल आयोग की संरक्षिका कहती है कि इस मामले में जांच हो रही है पुलिस कर्मी समेत जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी ।

सपा विधायक का बड़ा खुलासा

Teenage girl raped in Ayodhya मामले को लेकर सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने कहा जिस तरह हैवानों ने हैवानियत की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है हमारी कल मुख्यमंत्री जी से बात हुई उन्होंने सदन में कहा है इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और पिछड़ी जाति की निषाद समुदाय की बेटी है खेतों में काम करने जाती थी उसके साथ बहला फुसलाकर जो किया गया हम चाहते हैं आप लोग भी सहयोग करें और पूरा समाज सहयोग करें दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिले । वहां पर यह भी पता चला है कि यह पहली लड़की नहीं है इस तरह से बहुत सी लड़कियों के साथ इन्होंने किया है जिसको दबा दिया गया। उनकी शिकायत सुनी नहीं गई। यह बात पता चली है कि कई लड़कियों के साथ इस तरह की घटना हुई है जो कि गरीब और कमजोर परिवार की थी, मजबूर थी, उनको डरा धमका कर, लालच देकर इन लोगों ने यह सब काम किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जहां तक राजनीतिक संरक्षण की बात करते हैं पीडीए की बात करने वाले लोग थे। क्या निषाद समुदाय को वह पीडीए का हिस्सा नहीं मानते या सिर्फ एक जाति या एक धर्म के लिए बना हुआ है। क्या यह नारा लगाने वाले एक भी आदमी यहां दिखाई दे रहे हैं। दरिंदे दरिंदगी कर रहे हैं लेकिन एक भी आदमी यह नारा लगाने वाला दिखाई नहीं दे रहा है ।

फांसी की सजा की मांग

वहीं ABVP प्रवक्ता पुष्पेंद्र बाजपेई ने कहा जिसने घटना की है, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए । जल्दी से जल्दी इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए । यहां तक कि स्थानीय स्तर पर पुलिस ने जिस तरह से 30 घंटे प्राथमिक दर्ज नहीं की । एफआईआर दर्ज करने के लिए पीड़ित परिवार भटकता रहा । यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस प्रशासन पर बड़े सवाल खड़ा करता है ।

Read more : Indian Desi Bhabhi Sexy Video : कैमरे के सामने गिरा Indian Desi Bhabhi का पल्लू, रिकॉर्ड हुआ सबकुछ, वायरल हो रहा बोल्ड वीडियो

Read more : भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई