Girl Found Alive With Lover, file image
कौशांबी : Girl Found Alive With Lover , यूपी के कौशांबी जिले से एक हैरान करने वाला मामला आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 मार्च को एक लड़की के शव को अपनी बहन बताते हुए अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाकर थाने में युवक और अन्य लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया था। अब वह लड़की अपने प्रेमी के साथ जीवित मिली है।
आपको बता दें कि यह मामला 18 मार्च 2025 का है, जब नौढिया रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात महिला की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। इसके बाद 20 मार्च को विनोद कुमार नाम युवक ने शव की पहचान कर उसे अपनी बहन बताया था।
इसके बाद विनोद कुमार ने निवासी युवक विष्णु और संदीप पर बहन का अपहरण कर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने शव को दो दिन बाद लावारिस मानते हुए अंतिम संस्कार भी करवा दिया था। हालांकि उस समय पुलिस को मामला संदेहास्पद लगा और उन्होंने शव का DNA सैंपल जांच के लिए भेज दिया था।
लेकिन इस कहानी ने तब नया मोड़ ले लिया जब सर्विलांस टीम को यह जानकारी मिली कि अनुराधा ना सिर्फ जिंदा है, बल्कि अपने भाई विनोद से इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉलिंग पर बात भी कर रही है। इसके आधार पर पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और फिर लड़की को हिरासत में ले लिया। इससे पहले कि पुलिस पहुंचती लड़की का प्रेमी मौके से फरार हो गया है।
read more: Muzaffarnagar : महिला को बैड टच करने वाले रियाज का पुलिस ने किया ऐसा इलाज