CM Yogi Adityanath Speech: ‘अकबर-औरंगजेब नहीं, शिवाजी और महाराणा प्रताप हैं हमारे असली नायक’, CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान...CM Yogi Adityanath Speech: 'Shivaji and Maharana Pratap are our real heroes, Akbar-Aurangzeb never

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 09:10 AM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 09:30 AM IST

CM Yogi Adityanath Speech | Image Source | Yogi Adityanath X Handle

HIGHLIGHTS
  • CM योगी आदित्यनाथ का बयान,
  • महाराणा प्रताप और शिवाजी असली नायक : CM योगी
  • अकबर और औरंगजेब नायक नहीं: CM योगी

नोएडा: CM Yogi Adityanath Speech: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास के महान योद्धाओं और शासकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज को सच्चा नायक बताते हुए कहा कि ये महापुरुष विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ अपने आदर्शों पर अडिग रहे और राष्ट्र की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी।

Read More : IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज, दुबई में चैम्प‍ियन बनने उतारेगी रोहित ब्रिगेड, जानें किसका पलड़ा भारी

महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज को बताया सच्चा नायक

CM Yogi Adityanath Speech: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा कि महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज ही सच्चे नायक हैं, जबकि अकबर और औरंगजेब कभी नायक नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाकर भी स्वतंत्रता की रक्षा की और छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने समय में औरंगजेब के जुल्मों के खिलाफ सफल संघर्ष किया। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि इतिहास में ऐसे नायक भी हुए हैं, जिन्होंने कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपने मूल्यों और आदर्शों से समझौता नहीं किया। इसी क्रम में उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के योगदान को भी सराहा और उन्हें भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण प्रेरणास्रोत बताया।

Read More :  Ind vs NZ dream11 prediction today: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच की ड्रीम11 भविष्यवाणी, Fantasy Team बनाने से पहले, जरूर पढ़ें खास टिप्स

राष्ट्र नायकों के सम्मान पर जोर

CM Yogi Adityanath Speech: मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना राष्ट्र नायकों के सम्मान के, कोई भी समाज या पीढ़ी सही दिशा में आगे नहीं बढ़ सकती। उन्होंने युवाओं को इन महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारने की अपील की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग इन राष्ट्र नायकों का सम्मान नहीं कर सकते, वे मानसिक विकृति के शिकार हैं और उन्हें उपचार की आवश्यकता है।

Read More : Champions Trophy Final 2025: भारत को दुबई में इस चीज का मिल रहा हैं फायदा! चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले कीवी कप्तान का बड़ा बयान

युवाओं को इतिहास से सीखने की अपील

CM Yogi Adityanath Speech: मुख्यमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे इतिहास से सीखें और अपने राष्ट्र नायकों के आदर्शों को अपनाकर देश की उन्नति में योगदान दें। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों के संघर्ष, त्याग और बलिदान की गाथा से प्रेरणा लेकर ही हम सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

"योगी आदित्यनाथ के अनुसार सच्चे नायक" कौन हैं?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार, महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज सच्चे नायक हैं।

"महाराणा प्रताप का योगदान" क्या था?

महाराणा प्रताप ने अपनी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए घास की रोटी खाकर भी संघर्ष किया और मुगलों के सामने झुके बिना वीरतापूर्वक लड़ाई लड़ी।

"छत्रपति शिवाजी महाराज का संघर्ष" किसके खिलाफ था?

छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब के जुल्मों के खिलाफ संघर्ष किया और मराठा साम्राज्य की स्थापना की।

"गुरु गोविंद सिंह जी महाराज" का भारतीय इतिहास में क्या योगदान है?

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया और सिख समुदाय को संगठित कर मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया।

"राष्ट्र नायकों का सम्मान" क्यों जरूरी है?

योगी आदित्यनाथ के अनुसार, बिना राष्ट्र नायकों के सम्मान के, कोई भी समाज या पीढ़ी सही दिशा में आगे नहीं बढ़ सकती।