सोने की खान के पास भीषण धमाका, 59 लोगों की मौत.. 100 से ज्यादा घायल

बुर्किना फासो में सोने की खान के पास भीषण विस्फोट, 59 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 22, 2022 / 01:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

Massive explosion in Burkina : औगाडोउगोउ, 22 फरवरी (एपी) दक्षिण-पश्चिमी बुर्किना फासो में सोमवार को सोने की खान के पास भीषण विस्फोट होने से कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रीय प्रसारक ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- 24 फरवरी को फिर कई जिलों में हो सकती है बारिश, फरवरी की रातें अभी सर्द रहेंगी

‘आरटीबी’ की खबर के अनुसार, गबोम्ब्लोरा गांव में विस्फोट के बाद क्षेत्रीय अधिकारियों ने हताहत हुए लोगों की संख्या की जानकारी दी। ऐसा माना जा रहा है कि खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के कारण विस्फोट हुआ।

पढ़ें- महिला पुलिस अफसर का बोल्ड लुक, स्विमसूट में शेयर की फोटो, यूजर्स ने की ऐसी-ऐसी बातें.. 

विस्फोट के दौरान मौके पर मौजूद एक वन कर्मी ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) से कहा, ‘‘ मुझे हर तरफ शव नजर आ रहे थे। वह भयावह था।’’

पढ़ें- इस साल 96 से 104 प्रतिशत तक औसत बारिश की संभावना, सामान्य रहेगा मानसून, स्काईमेट का पूर्वानुमान

उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट सोमवार स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे हुआ था और उसके बाद भी कई विस्फोट हुए।