भूकंप के झटकों से थर्राया ताइवान, जगह-जगह दिखे तबाही के मंजर, वीडियोज में देखें कैसे हिली ट्रेन, क्या-क्या हुआ नुकसान

Earthquake tremors in Taiwan: भूकंप के तेज झटकों से ताइवान थर्रा उठा है। तेज झटकों से पूरा ताइवान हिल उठा है। भूकंप से भारी नुकसान पहुंचा है।

  •  
  • Publish Date - September 18, 2022 / 05:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

Strong earthquake tremors in Taiwan

Earthquake tremors in Taiwan: भूकंप के तेज झटकों से ताइवान थर्रा उठा है। तेज झटकों से पूरा ताइवान हिल उठा है। भूकंप से भारी नुकसान पहुंचा है। सड़क, ट्रेन, इमारत सबको भारी नुकसान पहुंचा है। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। ताइवान के दक्षिण पूर्वी इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। कोई कह रहा है कि ये भूकंप 6.8 तीव्रता वाले थे, तो वहीं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि इस भूकंप की तीव्रता 7.2 है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के बाद यूनाइटेड स्टेट्स सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने सुनामी की चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि ताइवान के सागर तट के पास खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं। वहीं जापान के मौसम विभाग ने भी कुछ ऐसी ही चेतावनी दी है। उसका भी कहना है कि यहां एक मीटर ऊंची सुनामी लहरें बन सकती हैं।

सोशल मीडिया पर इस भूकंप से जुड़े तरह-तरह के वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि भूकंप ने किस तरह की तबाही मचाई है। किसी वीडियो में पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं तो किसी में पूरी बिल्डिंग ही धराशाई हो गई है, तो वहीं कुछ वीडियोज में ये भी देखने को मिल रहा है कि सड़कें जगह-जगह से फट गई हैं।

यह भी पढ़ें :  आलिया को नजरअंदाज कर ट्रोल हुए रणबीर, अब सोशल मीडिया पर शेयर की प्राइवेट मोमेंट की तस्वीर, लोगों ने कहा…

बताया जाता है कि भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे था। इस भूकंप से ताइवान को भारी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर इमारतें ढह गई हैं, पुल टूट गए हैं और ट्रेन के डिब्बे भी पलट गए हैं। हालांकि इस प्राकृतिक आपदा से अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी तो सामने नहीं आई है पर सुनामी की चेतावनी जरूर जारी की गई है। पिछले दो दिन में ताइवान में 100 से भी ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :  प्लानिंग करके शिक्षक को उतारा मौत के घाट, दो दिन बाद पुलिस ने भेजा हवालात… यहां का है मामला

और भी है बड़ी खबरें…