image source: @mr__vivek__solanki_
Elbow finger video viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक भी रहे हैं और खूब मजाक भी बना रहे हैं। वीडियो एक शराब की दुकान का है, जहां एक युवक शराब लेने पहुंचा था। सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन तभी दुकानदार की नजर युवक की कोहनी पर पड़ी – और वहीं से शुरू हुआ एक अजीबो-गरीब सिलसिला।
वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार ने जब युवक की कोहनी को ध्यान से देखा, तो उस पर एक छोटी-सी उंगली जैसी चीज़ हिलती हुई दिखाई दी। हैरान दुकानदार ने युवक से हाथ दिखाने को कहा, ताकि ये देखा जा सके कि उसके हाथ की उंगलियां पूरी हैं या नहीं। युवक ने जब अपने हाथ दिखाए, तो सभी उंगलियां सामान्य थीं। फिर उसने अपनी कोहनी पर निकली इस अजीब ‘उंगली’ को हिलाकर दिखाया — और सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि उस पर बाकायदा एक नाखून भी था, जो बढ़ भी रहा था।
यह नज़ारा देख दुकानदार ने तुरंत अपना मोबाइल निकाला और वीडियो बना लिया। फिर उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और युवक अब इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बन गया है।
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कोई कह रहा है, “भाई को तो सुपरपावर मिल गई, अब ये कोहनी से मोबाइल चलाएगा!” तो कोई मजाक करता है, “लगता है भगवान ने एक्स्ट्रा उंगली बचा ली थी, तो कोहनी पर लगा दी।”
अगर वैज्ञानिक नजरिए से देखा जाए, तो विशेषज्ञों के अनुसार यह एक दुर्लभ आनुवंशिक स्थिति हो सकती है, जिसे पॉलिडैक्टिली (Polydactyly) कहते हैं। इस कंडीशन में इंसान के शरीर पर सामान्य से ज्यादा उंगलियां विकसित हो जाती हैं। कोहनी जैसी असामान्य जगह पर उंगली उग आना जेनेटिक म्यूटेशन का परिणाम माना जा सकता है।
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @mr__vivek__solanki_ ने शेयर किया है। इसे अब तक लाखों लोग देख और लाइक कर चुके हैं, और यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
read more: वेस्टइंडीज ने ठुकराया पाकिस्तान का प्रस्ताव, नहीं होगा सीमित ओवरों की श्रृंखला में बदलाव
read more: CG Crime: प्रेमिका को दूसरे के साथ देख बौखलाया प्रेमी, फिर साथ किया ऐसा काम, देखकर हैरान रह गए लोग