मप्र में बदले गए 883 ईवीएम, 2126 वीवीपैट और 881 कंट्रोल यूनिट, सतना में सबसे ज्यादा | 563 EVMs, 1545 VVPATs and 383 Control Units changed in MP

मप्र में बदले गए 883 ईवीएम, 2126 वीवीपैट और 881 कंट्रोल यूनिट, सतना में सबसे ज्यादा

मप्र में बदले गए 883 ईवीएम, 2126 वीवीपैट और 881 कंट्रोल यूनिट, सतना में सबसे ज्यादा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : November 28, 2018/10:25 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित 3 सीटों पर 3 बजे तक थम गया। तीन बजे तक प्रदेश में करीब 50 फीसदी मतदान हो चुका था। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दावा किया है कि मतदान के दौरान अभी तक कोई हिंसा नहीं हुई है

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएल कांता राव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आज मतदान के दौरान ईवीएम 883 बदले, 881 कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट 2126 बदले गए हैं। कुल मिलाकर 3 फीसदी ही बदलने की नौबत आई।

यह भी पढ़ें : वोटिंग के दौरान कई जगहों पर विवाद, बीजेपी कार्यकर्ता ने चुनाव बाद देख लेने की दी धमकी, फर्जी मतदान भी 

उन्होंने बताया कि सतना में सबसे ज्यादा वीवीपैट बदले गए हैं। यहां डेढ़ से दो घंटे के बीच बार-बार वीवीपैट बदलने से मतदान में रुकावट आई। उसके बाद सुचारू रुप से चली। वहीं भिंड में हुई फायरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक हिंसा की खबर नहीं है लेकिन भिंड में मतदान केंद्र से दूर एक गांव में फायरिंग हुई है। लेकिन इस फायरिंग और मतदान का कोई संबंध नहीं है।

 

 
Flowers