गांव वालो ने खदेड़ा भाजपा प्रत्याशी को,एससी एसटी एक्ट का किया था समर्थन | Assembly Election 2018

गांव वालो ने खदेड़ा भाजपा प्रत्याशी को,एससी एसटी एक्ट का किया था समर्थन

गांव वालो ने खदेड़ा भाजपा प्रत्याशी को,एससी एसटी एक्ट का किया था समर्थन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : November 11, 2018/1:01 pm IST

मुरैना। जिले की अम्बाह विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी गब्बर सखवर को जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों ने गांव में घुसते ही खदेड़ कर भगा दिया। जिसके पीछे की खास वजह यह है कि एट्रोसिटी एक्ट पर भाजपा और कांग्रेस सहित प्रमुख दलों के निर्वाचित प्रतिनिधियो द्वारा एक मत से समर्थन किया गया था। जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में एट्रोसिटी एक्ट का लगातार विरोध किया गया था। जिसके चलते चुनाव की प्रकिया शुरू होते ही जैसे ही प्रत्यासियो ने जन संपर्क शुरू किया , उनका विरोध देखने लगा।

ये भी पढ़ें -लालू -राबड़ी नहीं मनाएंगे छठ पर्व ,तेज के घर वापसी का है सबको इंतज़ार

 

रविवार को दोपहर अम्बाह विधान सभा के धर्मगढ़ गांव में भाजपा के प्रत्यासी गब्बर सखवर जैसे ही जनसम्पर्क करने पंहुचा ग्रामीणों ने एक राय होकर उसे खदेड़ दिया , और गब्बर वापस जाओ के नारे लगाए ,ग्रामीणों ने हमारा नेता कैसे हो नेहा किन्नर जैसा हो , के नारे लगाए ,ज्ञात हो क्षेत्रीय लोगो ने एट्रोसिटी एक्ट के विरोध को ध्यान में रखकर आरक्षित सीट अम्बाह विधान सभा से नेहा किन्नर को विधान सभा से निर्दलीय प्रत्यासी प्रत्यासी बनाया है।