जो हैं हड़ताली करें सीट खाली,बच्चों की माँग | Chhattisgarh's children took over the command, Jas Guru Tas Chela

जो हैं हड़ताली करें सीट खाली,बच्चों की माँग

जो हैं हड़ताली करें सीट खाली,बच्चों की माँग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : December 2, 2017/9:30 am IST

 छत्तीसगढ़ में एक ओर शिक्षाकर्मी की हड़ताल ख़त्म नहीं हो रही है आज पुरे प्रदेश भर में शिक्षाकर्मी  के जेल भरो आंदोलन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि  ये हड़ताल अभी और आक्रामक रूप धारण करेगी। इसी बीच सोशल मिडिया में छत्तीसगढ़ के स्कूल के बच्चों का वीडिओ वाइरल हो रहा है। जिसे देखकर एक बात तो कही ही जा सकती है “जस गुरु तस चेला”

यह भी पढ़ें –रायपुर जिले में 300 से ज्यादा शिक्षाकर्मी गिरफ्तार, धारा 144 लागू

इस वीडिओ में बच्चे स्कूल ड्रेस पहन कर स्कूल के सामने बैठे है और नारे लगा रहे है हमारी मांग पूरी करो पूरी करो ,हड़ताल में गए गुरूजी को बर्खास्त करो बर्खास्त करो। अब एक ओर इनके गुरु हैं जो अपना अधिकार मांगने 12 दिन से स्कूल का रुख नहीं किये है तो ये भी स्वाभाविक है की बच्चे भी अपना अधिकार मांगे और वो भी अपने गुरु के अंदाज में 

यह भी पढ़ें–मुख्य सचिव ने ली बच्चों की क्लास ,हिंदी देख बच्चे भी आश्चर्यचकित ?

 
Flowers