इंदौर में मोदी की सभा, इमारतों पर दूरबीन से लैस जवान और ड्रोन से होगी निगरानी | Modi Indore Tour:

इंदौर में मोदी की सभा, इमारतों पर दूरबीन से लैस जवान और ड्रोन से होगी निगरानी

इंदौर में मोदी की सभा, इमारतों पर दूरबीन से लैस जवान और ड्रोन से होगी निगरानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : June 21, 2018/8:00 am IST

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 23 जून को इंदौर में होने वाली सभा के लिए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। नेहरू स्टेडियम में होने वाली इस सभा में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें- कोरबा में लोनर हाथी से दहशत, दो दिन में ले चुका है दो लोगों की जान

इसके साथ ही स्टेडियम के आसपास मौजूद इमारतों पर दूरबीन और गन से लैस जवान तैनात रहेंगे। पीएम मोदी की सभा के लिए 2 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे स्टेडियम में कोई भी बगैर सुरक्षा जांच के प्रवेश नहीं कर सकेगा। स्टेडियम के अंदर करीब 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन में ऋचा जोगी की हुंकार, कहा- स्थानीय विधायक बेचते हैं शराब

प्रधानमंत्री इंदौर आकर पहले हेलिकॉप्टर से राजगढ़ जाएंगे। वहां से दोपहर 3.30 बजे वापस इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर होते हुए प्रधानमंत्री नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें- रफ्तार का कहर, दो हादसों में 14 मौत

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर इंदौर में नेहरू स्टेडियम का दौरा हर दिन आला अधिकारी कर रहे हैं। प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह इंदौर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल नेहरू स्टेडियम में तैयारियों की समीक्षा की।

 

 

वेब डेस्क, IBC24