रायपुर में पीलिया का प्रकोप, दो वार्डों में 95 से ज्यादा लोग पीड़ित | More than 92 people suffering from jaundice in Raipur

रायपुर में पीलिया का प्रकोप, दो वार्डों में 95 से ज्यादा लोग पीड़ित

रायपुर में पीलिया का प्रकोप, दो वार्डों में 95 से ज्यादा लोग पीड़ित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : March 24, 2018/8:11 am IST

रायपुर में एक बार फिर पीलिया कहर बरपा रहा है। दो वार्डो में 95 से ज्यादा लोगों को पीलिया होने की खबर है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी वार्ड में रहने वाले ये सभी लोग अंबेडकर अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं ।

ये भी पढ़े- हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग का फैसला पलटा, ‘आप’ पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता बहाल

 

इधर स्वास्थ्य विभाग ने भी 28 से ज्यादा लोगों को पीलिया होने की पुष्टि की है। दोनों वार्डों के रहवासियों का आरोप है, कि उनके वार्ड में तीन-तीन महीने में सफाई होती है और पानी भी गंदा आ रहा है।

ये भी पढ़ें- 28 हफ्ते के भ्रूण के गर्भपात की अनुमति, रेप की शिकार हुई थी नाबालिग

डॉक्टर भी गंदगी और अशुध्द पानी की वजह से पीलिया होने की बात कह रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी वार्डों की सफाई से संतुष्ट होने की दलील दे रहे हैं। 

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers