मध्यप्रदेश में ईवीएम मशीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर चुनाव आयोग ने दी सफाई | mp Assembly Elections 2018:

मध्यप्रदेश में ईवीएम मशीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर चुनाव आयोग ने दी सफाई

मध्यप्रदेश में ईवीएम मशीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर चुनाव आयोग ने दी सफाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : December 1, 2018/11:59 am IST

भोपाल। प्रदेश में चुनाव के बाद से ईवीएम मशीन में गड़बड़ी और सुरक्षा को लेकर बहुत से सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसको लेकर शनिवार को इलेक्शन कमीशन ने साफ कर दिया है कि ईवीएम मशीन और उसकी सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक नहीं हुई है। उन्होंने ये भी कहा है कि सभी ईवीएम सीसीटीवी कैमरों और पुलिस के जवानों के निगरानी में सुरक्षित रखी हुई है इसलिए इस तरह की अफवाह न फैलाये।
ये भी पढ़ें –स्ट्रॉन्ग रूम में संदिग्धों के घुसने का मामला,चुनाव आयोग ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

उसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि पोल्ड ओर उनपोल्ड मशीन दोनो अलग अलग होती है ओर दोनो के है सिक्युरिटी अरेंजमेंट्स भी अलग अलग होते है। पोल्ड ईवीएम सेम डे ही स्ट्रांग रूम पहुंच गई थी और पार्टी के नेताओं के सामने वीडियो ग्राफी होती है इसलिए ईवीएम को किसी प्रकार का कोई खतरा नही है। इन शिकायतों में निर्वाचन को प्रभावित करने जैसा कोई तथ्य नही है और अगर कोई अधिकारी लापरवाही में नजर आया तो कार्यवाही भी की जाएगी।

 
Flowers