चुनाव से पहले थोक में कर्मचारियों का होगा प्रमोशन, सरकार ने दी हरी झंडी | MP News:

चुनाव से पहले थोक में कर्मचारियों का होगा प्रमोशन, सरकार ने दी हरी झंडी

चुनाव से पहले थोक में कर्मचारियों का होगा प्रमोशन, सरकार ने दी हरी झंडी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : July 4, 2018/11:48 am IST

भोपाल। प्रमोशन में आरक्षण विवाद के चलते लंबे समय से प्रमोशन नहीं पाने वाले अधिकरी,कर्मचारियों का प्रदेश सरकार चुनाव से पहले थोक में प्रमोशन कर उन्हें खुश करने में जुट गई है। खास बात यह है, कि इसमें न केवल आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों का प्रमोशन किया जाएगा। बल्कि समान्य वर्ग के कर्मचारियों को प्रमोशन देकर खुश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-अतुल की प्रेमिका आई सामने, कहा-परिवार और मुझे करता था परेशान, बातचीत थी बंद

प्रदेश सरकार इससे पहले प्रमोशन न मिलने वाले कर्मचारियों की उम्र 2 साल बढ़ा चुकी है…केंद्र सरकार के मौजूदा कानून के हिसाब से पदोन्नति देने की सलाह के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों की देखरेख में खाका खींचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की हत्या, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया विरोध

इसके तहत सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की सलाह के हवाले से सशर्त पदोन्नति की अनुमति के लिए आवेदन जल्द ही दाखिल किया जाएगा..बताया जा रहा है कि सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो अगस्त-सितंबर में बड़े पैमाने पर पदोन्नतियां हो सकती हैं…वहीं कांग्रेस का आरोप है, कि 14 साल से प्रदेश में कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है…इस बार चुनाव जीतना मुश्किल है। लिहाजा सबकुछ चुनाव जीतने के हथकंडे हैं। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers