8500 प्रत्याशियों की किस्मत एक लाख 74 हजार ईवीएम मशीनों में कैद, मतगणना मंगलवार को | Results of the five states assembly elections on December 11

8500 प्रत्याशियों की किस्मत एक लाख 74 हजार ईवीएम मशीनों में कैद, मतगणना मंगलवार को

8500 प्रत्याशियों की किस्मत एक लाख 74 हजार ईवीएम मशीनों में कैद, मतगणना मंगलवार को

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 10, 2018/10:11 am IST

नई दिल्ली। हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद अब सबकी निगाहें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन्स (ई‍वीएम) पर टिकी हैं। इन चुनावों में उपयोग में लाई गईं 1 लाख 74 हजार ईवीएम में 8500 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत कैद है।

ये ई‍वीएम इस समय राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के 670 विशेष सुरक्षा वाली जगहों पर  रखी हैं। इन चुनावों में कुल 1 लाख 74 हजार 724 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। सबसे ज्यादा 65 हजार 367 मशीनें मध्य प्रदेश में इस्तेमाल की गईं।

यह भी पढ़ें : हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह में महिलाओं का प्रवेश, कोर्ट का दिल्ली सरकार, पुलिस, कानून मंत्रालय और ट्रस्ट को नोटिस 

कुल 8 हजार 500 उम्मीदवारों ने इन चुनावों में किस्मत आजमाई है जिसमें सबसे ज्यादा 2907 उम्मीदवार मध्य प्रदेश में हैं। हालांकि मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा हंगामा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ही नजर आया। दोनों ही राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। इन सभी राज्यों के चुनाव नतीजे मंगलवार 11 दिसंबर को आएंगे।

 
Flowers