Weather Update : बारिश का सिलसिला रहेगा जारी…! प्रदेश में 20 सितंबर तक अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ झमाझम बरसेंगे बदरा

UP weather Update: मंगलवार को प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित कई अंचलों में बारिश हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 11:07 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 11:07 PM IST

UP weather Update : लखनऊ। देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर ​एक्टिव हो गया है। तो वहीं यूपी में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार 20 सितम्बर से प्रदेश में बारिश का सिलसिला और बढ़ेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव क्षेत्र बना है। इसके आगे बढ़ने पर अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून और सक्रिय होगा। उसके बाद पश्चिमी यूपी में भी बारिश का सिलसिला और बढ़ेगा।

read more : Ganesh Chaturthi Special : यहां है देश का सबसे अनोखा और रहस्यमयी मंदिर, साल में एक दिन खुलते हैं पट, तंत्र विद्या से हुआ था प्रतिष्ठित 

UP weather Update : उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर तक राज्य में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का क्रम जारी रहेगा। इस बीच कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। कुछ इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है। मंगलवार को प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित कई अंचलों में बारिश हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक छह सेंटीमीटर बारिश बरेली के नवाबगंज में हुई। इसके अलावा सिद्धार्थनगर के ककराही में पांच, उसका बाजार में पांच, अयोध्या में चार महाराजगंज के निचलौल में चार, नौतनवां में चार, बरेली के बहेड़ी में तीन, मुरादाबाद के बिलारी में तीन, रामपुर के मिलक व स्वार में तीन-तीन सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।

 

गुरुवार से दो या तीन दिन तक बारिश होगी। अमौसी मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद बादल छा सकते हैं। कुछ जगह गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। सोमवार को अधिकतम पारा 35.6 डिग्री, न्यूनतम 2.2 डिग्री अधिक 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें