CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के 10 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 07:07 AM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 07:07 AM IST

CG Weather Update Today| Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज होगी भारी बारिश।
  • मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश होने का अलर्ट किया जारी।
  • राजधानी रायपुर में आज भी बादल छाए रहेंगे।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में कुछ जिलों पर मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है, तो कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। सुकमा और बस्तर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते बढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। बस्तर और सुकमा जिले से बाढ़ की तस्वीरें भी सामने आई है, जिन्हे देखकर हर कोई हैरान है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: MP Weather Today Updates: प्रदेश के इन 23 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश.. मौसम विभाग का अलर्ट जारी, यात्रा से पहले आप भी देख लें

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने 30 अगस्त शनिवार को पूरे प्रदेश में भारी होने की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर की बात करें तो राजधानी में पिछले कुछ दिनों से सूर्य देवता लूका छुपी कर रहे हैं। आज भी राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे। दुर्ग और सुकमा जिलों में भी भारी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Guna Crime News: अवैध शराब की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 180 लीटर शराब 

तेज आंधी-तूफ़ान के साथ होगी बारिश

CG Weather Update Today: राजधानीरायपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में तेज-आंधी तूफ़ान भी चलेगा। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले और अगर आप सफर कर रहे हैं तो मौसम ख़राब होने पर खुली जगह या फिर पेड़ के नीचे ना रुके।