MP Weather News/ image source: IBC24
MP Weather News: मध्यप्रदेश: अरब सागर से उठे चक्रवात ‘मोंथा’ ने अब मध्य भारत की ओर रुख कर लिया है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद इसका असर अब मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिनों तक लगातार बारिश, ठंडी हवाएं और कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।
MP Weather News: राजधानी भोपाल, विदिशा, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन में गुरुवार से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। दिनभर बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो चुका है। हवा में नमी बढ़ने और तापमान में गिरावट से मौसम सुहाना जरूर हुआ है, लेकिन साथ ही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन भी बढ़ा दी है।
IMD भोपाल केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि चक्रवात मोंथा अब लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील होकर मध्य प्रदेश की ओर बढ़ गया है। इसके चलते राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में अगले 72 घंटे तक लगातार बारिश हो सकती है।
MP Weather News: मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भारी वर्षा, तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
कोहरा और ठंड बढ़ाएंगे परेशानी
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है। सुबह और देर रात दृश्यता घटने से ट्रैफिक और रेल संचालन पर असर पड़ सकता है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में न्यूनतम तापमान 15–17 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है।
MP Weather News: IMD ने नागरिकों से अपील की है कि तेज हवाओं के दौरान पेड़ों या बिजली के खंभों के पास न जाएं और बारिश के समय खुले मैदानों में खड़े होने से बचें। वाहन चालकों को कोहरे के समय फॉग लाइट और धीमी गति से चलने की सलाह दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें :-