mp wather news
MP Weather News: मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई का समय करीब आ रहा है। वापसी के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। बीते दिन प्रदेश का मौसम भी कुछ ऐसा ही देखा गया। मानून की वापसी होते होते प्रदेश के कई हिस्सों में रातें अब ठंडी होने लगी हैं।
MP Weather News: मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 3 दिनों तक हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं ।आपको बता दें कि प्रदेश के लगभग 12 जिलों ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून पूरी तरह से वापसी कर चुका है, जबकि राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ इलाकों से ही मानसून लौटा है। मौसम विभाग की मानें तो एमपी में अभी कोई बारिश होने का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है।
MP Weather News: मध्य प्रदेश से मानसून की भले ही वापसी हो चुकी हो, लेकिन बारिश का दौर अभी भी हल्का-फुल्का जारी रहेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले तीन दिन तक एमपी में धूप-छांव और बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कई जिलों में बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। वहीं आगे बताया कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में दिन के समय तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है।
खास बात यह है कि, इधर दिन में धूप रहने के आसार हैं, तो रात के समय में गुलाबी ठंड कहर मचानी शुरू कर दी है। प्रदेश के कई शहरों में रात के समय में पारा 18 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश में सबसे कम तापमान राजगढ़ में 17.6 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं दिन के समय का तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस छतरपुर के खजुराहो में दर्ज किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 3 दिन धूप-छाव और बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा। पूर्वी हिस्से के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में दिन में तेज धूप खिली रहेगी। इधर, कई शहरों में रात का पारा 18 डिग्री तक पहुंच गया है।