MP Weather News: एमपी में फिर से मौसम मचाएगा तांडव..! कई जिलों में होगी भीषण बारिश, देख लें अपने शहर का हाल…

मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर से तांडव मचाने वाला है। बीते दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी।

  •  
  • Publish Date - October 5, 2025 / 08:25 AM IST,
    Updated On - October 5, 2025 / 08:25 AM IST

MP Weather News

HIGHLIGHTS
  • शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश
  • भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन समेत कई जिलों में तेज बारिश
  • साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डिप्रेशन सिस्टम से बारिश तेज

MP Weather News: मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर से तांडव मचाने वाला है। बीते दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को प्रदेश के लगभग 50 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

इन जिलों में हुई बारिश

राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम, बैतूल, दतिया, सीहोर, राजगढ़ और आगर-मालवा सहित कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहे और दोपहर बाद से लगातार बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार, यह सिलसिला अभी कुछ और दिन जारी रह सकता है।

मौसम वैज्ञानिक ने क्या बताया

मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के मुताबिक, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन जैसे मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जिनका असर मध्यप्रदेश पर भी स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। खासकर प्रदेश के पूर्वी हिस्से, जैसे जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभागों में इन सिस्टम का असर अधिक दिखाई दे रहा है।

MP Weather News: मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश के पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी भागों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की धीरे-धीरे विदाई शुरू हो सकती है। इस वर्ष मानसून ने 16 जून को मध्यप्रदेश में दस्तक दी थी, जो सामान्य समय से एक दिन बाद था।

आज इ जिलों में होगी बारिस

MP Weather News: बारिश की संभावना वाले जिलों की सूची में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, हरदा, बैतूल, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, बुरहानपुर, खंडवा, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, मंडला, डिंडोरी, मैहर, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी और अनूपपुर शामिल हैं।

लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और निचले इलाकों में सतर्कता बरतें।

read more: Janjgir Champa News: देवरी पिकनिक स्पॉट में बड़ा हादसा, 5 युवक-युवतियां हसदेव नदी में बहे, 3 अब भी लापता… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

read more:  Kantara Chapter 1 Box Office: कांतारा चैप्टर 1 ने 3 दिन में उड़ा दिए होश! ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने कमाए इतने करोड़, हर दिन तोड़ा नया रिकॉर्ड, संडे को बॉक्स ऑफिस पर कोहराम?

मध्यप्रदेश में किस-किस जिले में बारिश हुई?

शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई

बारिश का कारण क्या है?

बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन सक्रिय हैं, जिससे बारिश हो रही है।

क्या मानसून की विदाई शुरू हो गई है?

मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों से मानसून की विदाई संभव है, लेकिन पूर्वी हिस्सों में बारिश जारी रहेगी।