Weather Update News: कल से 16 जून तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Weather Update News: कल से 16 जून तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 03:51 PM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 03:56 PM IST

Weather Update News || अगले 4 दिनों तक आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश || Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • 12 से 16 जून के बीच दक्षिण भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
  • कोंकण, गोवा और केरल में ऑरेंज अलर्ट और तेज हवाओं का अनुमान
  • तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्षद्वीप और रायलसीमा में तेज बारिश और हवा चलने की संभावना

नई दिल्ली: Weather Update News पिछले कुछ दिनों की बारिश के बाद देश में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। कई हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में हैं। जिसके चलते लोगों को घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है। इसी बीच गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। मौसम विभाग ने अगामी दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है। बताया जा रहा है कि कई इलाकों में मानसून सक्रिय रहने वाला है।

Read More: Unclaimed Amount: बिना खबर के बैंक में छूट गया आपका पैसा? अब कैंप लगाकर लौटाएगी सरकार… जानिए कैसे करें क्लेम 

Weather Update News मौसम विभाग के अनुसार, 12 से 16 जून तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं 13 और 14 जून को कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।

Read More: Student Khoman Lal Sahu: छत्तीसगढ़ के किसान के बेटे ने किया अद्भुत अविष्कार… अब छोटे से गांव से सीधे जापान तक, इंटरनेशनल साइंस प्रोग्राम 2025 के लिए हुआ चयन

भारी से बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में केरल में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। दो जिलों में गुरुवार के लिए, चार जिलों में शुक्रवार के लिए और नौ जिलों में शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Read More: Damoh Crime News: दबंगों के हौसले बुलंद.. पुलिसकर्मी को जिंदा जलाने की कोशिश, जबरन पिलाई शराब, बंधक बनाकर की मारपीट, फिर.. 

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की चेतावनी

इसके अलावा अलग 7 दिनों के दौरान केरल और माहे, कनार्टक, लक्षद्वीप में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। कई इलाको में बहुत भारी बारिश हो सकती है। कई जगहों पर तेज हवा भी चलेगी।

Read More: Tatkal Ticket Rules: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब तत्काल टिकट के लिए आधार वेरिफिकेशन होगा जरूरी, जानें क्या है इसके नए नियम 

वहीं आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में 10 से 12 जून को और 14 जून को केरल और माहे, लक्षद्वीप में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है।

Read More: Mainpat Double Murder: पत्नी का गैर मर्द से अफेयर नहीं देखा गया… शक में पति ने टंगिया से बीवी और बच्चे को काट डाला, डबल मर्डर से मचा हड़कंप

इतना ही नहीं 12 से 16 जून के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई। 16 जून को तटीय कर्नाटक में, 14 से 16 जून के दौरान केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

क्या केरल में भारी बारिश की संभावना है?

मौसम विभाग के अनुसार, केरल में 12 से 16 जून के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कोंकण और गोवा में बारिश कब होगी?

कोंकण और गोवा में 13 और 14 जून को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

"दक्षिण भारत में भारी बारिश" की चेतावनी किन राज्यों के लिए है?

यह चेतावनी केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और गोवा के लिए है।