बिहार की पांच लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी |

बिहार की पांच लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी

बिहार की पांच लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 08:45 AM IST, Published Date : April 26, 2024/8:45 am IST

पटना, 26 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बिहार में पांच लोकसभा सीट- भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया जिसमें 93,96,298 मतदाता 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण के मतदान के लिए 9,322 मतदान केंद्र बनाये गए हैं और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने के लिए बिहार पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। उसने बताया कि अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ-साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस तथा बिहार पुलिस के कर्मियों की तैनाती के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बलों एवं गृहरक्षक बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक कंपनियां निष्पक्ष और सुचारू रूप से चुनाव सुनिश्चित करने में स्थानीय पुलिस की सहायता करेंगी।

आंकड़ों के मुताबिक, इन पांच सीट पर मतदान करने के लिए कुल 93,96,298 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से 48,81,437 पुरुष, 45,14,555 महिलाएं और 306 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, कुल मतदाताओं में से 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के 20,86,853 मतदाता हैं, जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 1,37,773 मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 89,743 और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 79,085 है जिनके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।

इन पांच सीट में से भागलपुर में सबसे अधिक 19,83,031 मतदाता हैं जबकि किशनगंज में सबसे कम 18,29,994 मतदाता हैं।

राज्य में भीषण गर्मी और अधिकतर हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर तंबू और पीने के पानी जैसी व्यवस्था की गई हैं। इन पांच सीट पर कुल 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 47 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी हैं।

इन उम्मीदवारों में जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के पांच, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चार, कांग्रेस के तीन और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो प्रत्याशी शामिल हैं।

भागलपुर लोकसभा से जदयू ने अपने मौजूदा सांसद अजय मंडल को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने अजीत शर्मा को मौका दिया है। बांका लोकसभा सीट से जदयू ने अपने मौजूदा सांसद गिरिधारी यादव को प्रत्याशी बनाया है जिनका मुकाबला मुख्य रूप से राजद के जय प्रकाश यादव से है।

कटिहार लोकसभा सीट से जदयू के मौजूदा सांसद दुलाल चंद गोस्वामी का मुकाबला कांग्रेस के तारिक अनवर से होगा। पूर्णिया लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है जहां जदयू के मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा और राजद की बीमा भारती को निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

भाषा अनवर सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)