तेजस्वी ने शाह के भाषण को ‘कॉमेडी शो’ करार दिया |

तेजस्वी ने शाह के भाषण को ‘कॉमेडी शो’ करार दिया

तेजस्वी ने शाह के भाषण को ‘कॉमेडी शो’ करार दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 11:03 AM IST, Published Date : September 23, 2022/9:36 pm IST

पटना, 23 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ जाने के लिए भाजपा की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाने और लोगों को जंगल राज की वापसी के बारे में आगाह करने के कुछ घंटे बाद, राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनके भाषण को ‘‘कॉमेडी शो’’ करार दिया।

राजद नेता यादव ने यह भी आरोप लगाया कि शाह ने माहौल खराब करने के इरादे से बिहार का दौरा किया है।

यादव ने दिन के दौरान शाह के भाषण को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘वह न तो देश के गृह मंत्री की तरह बात कर रहे थे और न ही एक नेता की तरह। उनका पूरा भाषण एक ‘कॉमेडी शो’ था। वह मुद्रास्फीति और बेरोजगारी के बारे में कुछ भी नहीं बोले। मैंने पहले भी कहा था कि वह ज्यादातर व्यर्थ की बातें करेंगे।’’

पूर्णिया में शाह ने पूर्व सहयोगी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शुक्रवार को तीखा हमला किया और उन पर प्रधानमंत्री पद की अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश में कांग्रेस एवं राजद के साथ हाथ मिलाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया।

शाह ने कहा कि कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की ‘जोड़ी’ का 2024 के लोकसभा चुनावों में ‘सूपड़ा साफ’ हो जाएगा और एक साल बाद, भाजपा राज्य विधानसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने आगाह किया कि बिहार पर ‘जंगल-राज का खतरा’ मंडरा रहा है।

गृह मंत्री की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए, राजद नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में पूर्णिया में एक रैली में कहा था कि बिहार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने (अमित शाह) उसका या महंगाई या बेरोजगारी का कोई उल्लेख नहीं किया।’’

यादव ने दावा किया, ‘‘शाह बिहार के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। वह माहौल को खराब करने और समुदायों के बीच कड़वाहट पैदा करने के लिए सीमांचल आए हैं।’’

बिहार के उप मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को यह याद दिलाने की कोशिश की कि राष्ट्रीय राजधानी में अपराध की दर बिहार की तुलना में ‘बहुत अधिक’ है। उन्होंने कहा, ‘‘वह (शाह) किस आधार पर जंगल राज की बात करते रहते हैं? दिल्ली में अपराध की दर बिहार की तुलना में बहुत अधिक है और दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार का विषय है। उन्हें बिहार पर टिप्पणी करने से पहले राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों को देखना चाहिए।’’

भाषा अमित नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers