IPS Transfer and New Postings || Image- Siyasat.com File
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नए साल में केंद्रीय जांच एजेंसी और अर्धसैनिक बलों में तीन बड़ी नियुक्तियां की है। (IPS Transfer and New Postings) केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया है।
हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अग्रवाल फिलहाल आतंकवाद विरोधी एजेंसी में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। वे एनआईए के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। नए आदेश के बाद वह पूर्ण डीजी बन जायेंगे।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उन्हें 31 अगस्त, 2028 तक (IPS Transfer and New Postings) के लिए महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
इसी तरह, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर को आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे प्रवीण कुमार का स्थान लेंगे। IPS प्रवीण कुमार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया प्रमुख बनाया गया है।
शत्रुजीत सिंह कपूर, 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और वर्तमान में अपने कैडर राज्य हरियाणा में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, उन्हें 31 अक्टूबर, 2026 तक (उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि) आईटीबीपी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि, हरियाणा में तैनाती के दौरान एक साथी IPS अधिकारी वाई.एस. पूर्ण की आत्महत्या से जुड़े आरोपों के बाद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से हटते हुए उन्हें अवकाश पर भेज दिया गया।
वर्तमान आईटीबीपी प्रमुख कुमार को बीएसएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है। (IPS Transfer and New Postings) पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर, 2030 तक की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।
एक अन्य आदेश में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आनंद स्वरूप को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव ( आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को जारी अधिसूचना में कहा कि सक्षम अधिकारी की मंजूरी से आनंद स्वरूप को मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।
बता दें कि, तेजतर्रार आईपीएस माने जाने वाले आनंद स्वरुप 1992 बैच के यूपी कैडर के भापुसे अधिकारी है। (IPS Transfer and New Postings) केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को उन्हें नई पदस्थापना के लिए तत्काल रिलीव करने के निर्देश दिए है।