मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 2,400 से अधिक नये स्थानों पर एयरटेल के 5जी नेटवर्क का विस्तार

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 2,400 से अधिक नये स्थानों पर एयरटेल के 5जी नेटवर्क का विस्तार

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 08:40 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 08:40 PM IST

(परिवर्तित फाइल में)

इंदौर (मप्र), 19 जनवरी (भाषा) अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि उसने गुजरे एक साल के दौरान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 2,400 से अधिक नये स्थानों पर 5जी नेटवर्क का विस्तार किया है।

भारती एयरटेल की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि दोनों राज्यों के कुल 87 जिलों में कंपनी के इस विस्तार से अब शहरों और तेजी से विकसित हो रहे कस्बों के साथ ही दूर-दराज के गांवों में भी 3.60 करोड़ ग्राहकों को उच्च गति वाला नेटवर्क कवरेज मिल रहा है।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने कहा,“मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ हमारे लिए अत्यंत रणनीतिक बाजार हैं। पिछले एक वर्ष के दौरान हमने दोनों राज्यों में 2,400 से अधिक नये स्थानों पर अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार किया है जो विकास और नवाचार की नींव बनेगा।’’

भाषा हर्ष राजकुमार

राजकुमार

राजकुमार