अवाडा एनर्जी को सौर परियोजना के लिए एसबीआई से 1,190 करोड़ रुपये का मिला ऋण |

अवाडा एनर्जी को सौर परियोजना के लिए एसबीआई से 1,190 करोड़ रुपये का मिला ऋण

अवाडा एनर्जी को सौर परियोजना के लिए एसबीआई से 1,190 करोड़ रुपये का मिला ऋण

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 12:13 PM IST, Published Date : May 2, 2024/12:13 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) अवाडा एनर्जी ने गुजरात में एक नई सौर परियोजना के लिए भारतीय स्टेट बैंक से 1,190 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ 20-वर्षीय परियोजना ऋण सुविधा के रूप में स्वीकृत व वितरित यह वित्तपोषण गुजरात के सुरेन्द्र नगर जिले में 400 मेगावाट उपयोगिता-स्तरीय सौर पीवी विद्युत परियोजना के विकास में सहायता करेगा।’’

अवाडा समूह के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा, ‘‘ हम अपने परियोजना वित्तपोषण समझौते के जरिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर खुश हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)