बजाज फाइनेंस का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 3,639 करोड़ रुपये पर |

बजाज फाइनेंस का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 3,639 करोड़ रुपये पर

बजाज फाइनेंस का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 3,639 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  January 29, 2024 / 08:10 PM IST, Published Date : January 29, 2024/8:10 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) बजाज फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 3,639 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,973 करोड़ रुपये रहा था।

बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसकी कुल आमदनी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 14,166 करोड़ रुपये हो गई। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 10,789 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी की प्रबंधन अधीन एकीकृत संपत्तियां 35 प्रतिशत बढ़कर 3,10,968 करोड़ रुपये हो गईं। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,30,842 करोड़ रुपये थीं।

बजाज फाइनेंस की शुद्ध ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 7,655 करोड़ रुपये रही है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 5,922 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) एक साल पहले की समान अवधि के 1.14 प्रतिशत से घटकर 0.95 प्रतिशत पर आ गईं।

इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.37 प्रतिशत रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के अंत में 0.41 प्रतिशत था।

इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने कर्ज लेने की कुल सीमा को 2,25,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3,75,000 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव के तहत गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (या तो भारतीय मुद्रा / विदेशी मुद्रा) सहित ऋण संसाधनों द्वारा धन जुटाने को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 8,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers