बामर लॉरी का वित्त वर्ष 2025-26 तक 6,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य: कंपनी प्रमुख |

बामर लॉरी का वित्त वर्ष 2025-26 तक 6,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य: कंपनी प्रमुख

बामर लॉरी का वित्त वर्ष 2025-26 तक 6,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य: कंपनी प्रमुख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : April 7, 2022/10:22 pm IST

कोलकाता, सात अप्रैल (भाषा) विभिन्न कारोबार से जुड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बामर लॉरी एंड कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 तक 6,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है।

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए रत्न शेखर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 में बिक्री 2,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 1,592 करोड़ रुपये थी।

शेखर ने कहा, ‘‘हम वर्ष 2025-26 तक 6,000 करोड़ रुपये की कंपनी बनने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कोविड​​​​-19 महामारी के कारण, यात्रा और अवकाश से जुड़ा क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ। इससे वित्त वर्ष 2020-21 में 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

शेखर ने कहा कि महामारी के कम होने के संकेत के साथ उम्मीद की जा रही है कि 2024 तक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बुकिंग के मामले में गतिविधियां बढ़ेंगी।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)