बीईएल ने सुरक्षा बलों को भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के लिए समझौता किया |

बीईएल ने सुरक्षा बलों को भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के लिए समझौता किया

बीईएल ने सुरक्षा बलों को भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के लिए समझौता किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : September 7, 2021/5:49 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने दूर-दराज के, नक्सल प्रभावित और काफी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों को भरोसेमंद और टिकाऊ बिजली आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी बीईएल और एसएफसी एनर्जी-एजी, जर्मनी तथा एफसी टेकनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एफसीटेक) के बीच हाल में हस्ताक्षरित सहमति पत्र (एमओयू) के तहत सुरक्षा बलों की टिकाऊ ऊर्जा जरूरतों को हाइड्रोजन और ईंधन सेल की आपूर्ति के जरिए पूरा किया जाएगा।

बयान के मुताबिक दूर-दराज, ऊंचाई वाले और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, रेगिस्तान और द्वीप क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों के लिए भरोसेमंद और टिकाऊ बिजली आपूर्ति एक बड़ी चुनौती रही है।

इस साझेदारी का मकसद संयुक्त रूप से देश की ऑफ-ग्रिड बिजली की जरूरतों को पूरा करना है।

बीईएल की कार्यवाहक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आनंदी रामलिंगम ने कहा कि कंपनी सुरक्षा बलों की जरूरतों के लिए ऊर्जा भंडारण सहित बिजली के स्थायी और भरोसेमंद स्रोत पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers