बीपीसीएल ओडिशा में हरित ऊर्जा की संभावनाओं का पता लगाएगी |

बीपीसीएल ओडिशा में हरित ऊर्जा की संभावनाओं का पता लगाएगी

बीपीसीएल ओडिशा में हरित ऊर्जा की संभावनाओं का पता लगाएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 12, 2022/12:35 pm IST

भुवनेश्वर, 12 अप्रैल (भाषा) ओडिशा सरकार ने राज्य में हरित ऊर्जा संभावनाओं की खोज के लिए भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के साथ एक समझौता किया है।

ओडिशा औद्योगिक संवर्धन एवं निवेश निगम (आईपीआईसीओएल) के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र सिंह पूनिया और बीपीसीएल के कार्यकारी निदेशक (नवीकरणीय ऊर्जा) अमित गर्ग ने सोमवार को इस आशय के सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

मुख्य सचिव एस सी महापात्र ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘ओडिशा में इथेनॉल, सौर और हाइड्रोजन से हरित ऊर्जा के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरित ऊर्जा को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देगी और बीपीसीएल को हर संभव सहायता दी जाएगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers