केंद्र का तमिलनाडु से विमान ईंधन पर वैट घटाने का आग्रह |

केंद्र का तमिलनाडु से विमान ईंधन पर वैट घटाने का आग्रह

केंद्र का तमिलनाडु से विमान ईंधन पर वैट घटाने का आग्रह

:   Modified Date:  February 4, 2023 / 07:39 PM IST, Published Date : February 4, 2023/7:39 pm IST

चेन्नई, चार फरवरी (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए तमिलनाडु सरकार से अन्य राज्यों की तरह विमान ईंधन (एटीएफ) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) घटाने का आग्रह किया है।

राज्य के दौरे पर आए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रालय का लक्ष्य देश में हवाईअड्डों का जाल बिछाने का है।

सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, “हवाई संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से हम राज्य सरकार से विमान ईंधन पर वैट घटाने का आग्रह कर रहे हैं। तमिलनाडु 29 प्रतिशत वैट लगाने वाले चुनिंदा राज्यों में शामिल है।”

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु बहुत ज्यादा कर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले देश के 12 राज्यों में विमानन ईंधन पर वैट एक से चार प्रतिशत के बीच था जबकि 24 राज्यों में 20-30 प्रतिशत तक था।

सिंधिया ने कहा, “मैं उन सभी राज्य सरकारों के मुख्यमंत्रियों का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारी अपील पर वैट कम किए हैं। 24 राज्यों में से 16 राज्य सरकारों ने वैट 20-30 प्रतिशत से घटाकर एक-चार प्रतिशत कर दिया।”

उन्होंने कहा कि इस समय देश के 28 राज्यों में विमानन टरबाइन ईंधन पर वैट एक से चार प्रतिशत के बीच लग रहा है, जबकि आठ राज्यों में 20-30 प्रतिशत वैट लग रहा है।

उन्होंने कहा, “अगर आप वैट कम कर देंगे तो आपके यहां हवाई संपर्क बढ़ जाएगा, आपके यहां अच्छे आर्थिक अवसर आएंगे।”

मंत्री ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि तमिलनाडु सरकार हमारी मदद करेगी, जिससे हम बेहतर हवाई संपर्क उपलब्ध करा सकें।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers