वैश्विक मांग कमजोर पड़ने से चीन का निर्यात जून में 12.4 प्रतिशत घटा |

वैश्विक मांग कमजोर पड़ने से चीन का निर्यात जून में 12.4 प्रतिशत घटा

वैश्विक मांग कमजोर पड़ने से चीन का निर्यात जून में 12.4 प्रतिशत घटा

:   Modified Date:  July 13, 2023 / 11:01 AM IST, Published Date : July 13, 2023/11:01 am IST

हांगकांग, 13 जुलाई (एपी) चीन का निर्यात जून में सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत घट गया। दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों के मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने के लिए ब्याज दरें बढ़ाने के बाद मांग कमजोर पड़ने से चीन के निर्यात में गिरावट आई है।

चीन में बृहस्पतिवार को जारी सीमा शुल्क आंकड़ों के मुताबिक आयात में 6.8 प्रतिशत की गिरावट आई है।

विदेश व्यापार में कमजोरी से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है।

इस साल जनवरी-जून में आयात और निर्यात सहित चीन का कुल व्यापार सालाना आधार पर लगभग पांच प्रतिशत घट गया। इस दौरान निर्यात में 3.2 प्रतिशत की गिरावट हुई जबकि आयात 6.7 प्रतिशत घटा।

सुरक्षा संबंधी कारणों और चीनी औद्योगिक नीति को लेकर बीजिंग के साथ वाशिंगटन के विवाद से भी व्यापार प्रभावित हुआ है।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)