जुलाई में चीन का निर्यात 18 प्रतिशत बढ़ा, व्यापार अधिशेष रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा |

जुलाई में चीन का निर्यात 18 प्रतिशत बढ़ा, व्यापार अधिशेष रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

जुलाई में चीन का निर्यात 18 प्रतिशत बढ़ा, व्यापार अधिशेष रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : August 7, 2022/9:10 pm IST

बीजिंग, सात अगस्त (एपी) कोविड संबंधी पाबंदियों से उबरने की कोशिश में लगे चीन के निर्यात में वृद्धि जुलाई में भी जारी रहने से उसका व्यापार अधिशेष रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

चीन के सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को जारी आंकड़ों में कहा कि जुलाई में निर्यात एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़कर 333 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं जून 2022 की तुलना में पिछले महीने निर्यात आंकड़े में 17.9 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

हालांकि आयात आंकड़ा एक साल पहले की तुलना में जुलाई 2022 में 2.3 प्रतिशत ही बढ़ा है। यह अर्थशास्त्रियों के चार प्रतिशत वृद्धि के अनुमान से कम है। इससे चीन में कमजोर घरेलू मांग का संकेत मिलता है।

निर्यात बढ़ने और आयात में मामूली वृद्धि होने से जुलाई में चीन का व्यापार अधिशेष बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड 101.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

एपी प्रेम

प्रेम मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers