सिप्ला ने रोचे के एंटीबॉडी कॉकटेल को भारत में पेश किया, कीमत 59,750 रुपये प्रति खुराक | Cipla introduces Roche's antibody cocktail in India, priced at Rs 59,750 per dose

सिप्ला ने रोचे के एंटीबॉडी कॉकटेल को भारत में पेश किया, कीमत 59,750 रुपये प्रति खुराक

सिप्ला ने रोचे के एंटीबॉडी कॉकटेल को भारत में पेश किया, कीमत 59,750 रुपये प्रति खुराक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : May 24, 2021/6:07 am IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) प्रमुख दवा कंपनी रोश इंडिया और सिप्ला ने सोमवार को भारत भारत में रोश के एंटीबॉडी कॉकटेल को पेश करने की घोषणा की, जिसकी कीमत 59,750 रुपये प्रति खुराक है और जो कोविड-19 के अत्यधिक बीमार मरीजों के इलाज के लिए है।

सिप्ला और रोश ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘एंटीबॉडी कॉकटेल (कैसिरिविमैब और इमदेविमाब) की पहली खेप भारत में उपलब्ध है, जबकि दूसरी खेप जून के मध्य तक उपलब्ध होगी। कुल मिलाकर इन खुराकों से दो लाख रोगियों का इलाज किया जा सकता है।’’

सिप्ला देश भर में अपनी मजबूत वितरण क्षमता की मदद से इस दवा का वितरण करेगी।

बयान के मुताबिक प्रत्येक रोगी के लिए खुराक की कीमत 59,750 रुपये होगी, जिसमें सभी कर शामिल हैं।

बयान में आगे कहा गया कि दवा प्रमुख अस्पतालों और कोविड उपचार केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध होगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)