कोल इंडिया का उत्पादन अगस्त में 13 प्रतिशत बढ़कर 5.23 करोड़ टन |

कोल इंडिया का उत्पादन अगस्त में 13 प्रतिशत बढ़कर 5.23 करोड़ टन

कोल इंडिया का उत्पादन अगस्त में 13 प्रतिशत बढ़कर 5.23 करोड़ टन

:   Modified Date:  September 1, 2023 / 07:30 PM IST, Published Date : September 1, 2023/7:30 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन अगस्त में 13 प्रतिशत बढ़कर 5.23 करोड़ टन रहा। पिछले साल अगस्त में उसका उत्पादन 4.62 करोड़ टन रहा था।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अगस्त में आपूर्ति 15.3 प्रतिशत बढ़कर 5.9 करोड़ टन हो गई, जो पिछले साल अगस्त में 5.12 करोड़ टन थी।

सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी ने बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष में अब तक सालाना आधार पर 11.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ 28.15 करोड़ टन उत्पादन किया। इस साल अप्रैल से अगस्त तक कोयला की कुल बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 30.55 करोड़ टन हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 28.31 करोड़ टन थी।

बयान के अनुसार, बिजली क्षेत्र में आपूर्ति अगस्त में लगभग आठ प्रतिशत वृद्धि के साथ 4.7 करोड़ टन रही, जो पिछले साल अगस्त में 4.36 करोड़ टन थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)