सीएससी एसपीवी को उम्मीद, उसके केंद्रों के जरिए 25 लाख लोग भर सकते हैं आयकर रिटर्न |

सीएससी एसपीवी को उम्मीद, उसके केंद्रों के जरिए 25 लाख लोग भर सकते हैं आयकर रिटर्न

सीएससी एसपीवी को उम्मीद, उसके केंद्रों के जरिए 25 लाख लोग भर सकते हैं आयकर रिटर्न

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 24, 2021/11:27 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) सरकार द्वारा प्रवर्तित सीएससी एसपीवी (सामान्य सेवा केंद्र विशेष उद्देश्यीय कंपनी) ने शुक्रवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि देश भर में उसके 75,000 से अधिक केंद्रों के माध्यम से करीब 25 लाख लोग वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे।

आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। इस तारीख तक नागरिक निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों पर जाकर अपने रिटर्न को मूल रूप से ई-फाइल कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत एक विशेष उद्देश्यीय कंपनी सीएससी ने आयकर रिटर्न फाइलिंग सेवा मुहैया कराने के लिए 75,000 केंद्रों को तैयार किया है, जिनमें से ज्यादातर शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं।

सीएससी के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने कहा, ‘‘इस साल हमने देश भर में 75,000 से अधिक सीएससी पर यह सुविधा उपलब्ध कराई है।’’

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक लगभग 10 लाख नागरिकों ने देश भर में सीएससी से आईटीआर फाइलिंग सेवा का लाभ उठाया है।

भाषा रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers