धर्मेंद्र प्रधान पुणे में बीपी कंपनी के ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर पहुंचे |

धर्मेंद्र प्रधान पुणे में बीपी कंपनी के ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर पहुंचे

धर्मेंद्र प्रधान पुणे में बीपी कंपनी के ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर पहुंचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : May 28, 2022/8:10 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शनिवार को अंतरराष्ट्रीय तेल कंपनी बीपी के पुणे स्थित ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर पहुंचे और कंपनी के डिजिटलीकरण प्रयासों का जायजा लिया।

ब्रिटेन की पेट्रोलियम कंपनी बीपी ने एक बयान में कहा कि इस दौरे में प्रधान ने ग्लोबल बिजनेस सेंटर के शीर्ष नेतृत्व और कर्मचारियों से बात की।

बीपी इंडिया की उपाध्यक्ष और पुणे सेंटर की प्रमुख वर्षा सिंह ने कहा, ‘‘आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मेजबानी करने का अवसर मिला। हमें प्रसन्नता है कि उन्होंने हमारे कर्मचारियों से बात की।’’

सिंह ने बताया कि इस केंद्र की स्थापना वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘ दुनियाभर में बीपी की जटिल कारोबारी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए आवश्यक डिजिटल प्रतिभा और कौशल यह केंद्र लेकर आता है।’’

इस केंद्र के जरिए करीब दो हजार लोगों को नौकरी मिलने का अनुमान है।

बयान में प्रधान के हवाले से कहा गया, ‘‘डिजिटलीकरण को सरल बनाएं ताकि अंतिम पंक्ति के लोग भी इसका लाभ उठा सकें। ऊर्जा बदलाव से सुविधा के नए रास्ते बनने चाहिए।’’

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers