एसयूवी के दम पर घरेलू वाहन उद्योग ने अगस्त में की रिकॉर्ड बिक्री |

एसयूवी के दम पर घरेलू वाहन उद्योग ने अगस्त में की रिकॉर्ड बिक्री

एसयूवी के दम पर घरेलू वाहन उद्योग ने अगस्त में की रिकॉर्ड बिक्री

:   Modified Date:  September 1, 2023 / 07:36 PM IST, Published Date : September 1, 2023/7:36 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) त्योहारी मांग आने और एसयूवी को लेकर ग्राहकों में आकर्षण बने रहने के बीच अगस्त महीने में घरेलू यात्री वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हुई। देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी ने इस दौरान अपनी सर्वाधिक मासिक बिक्री भी दर्ज की।

हुंदै मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी पिछले महीने में थोक बिक्री में तगड़ी बढ़ोतरी हासिल की। हालांकि टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में थोक बिक्री में गिरावट आई है।

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘अगस्त का महीना वाहन उद्योग के लिए बहुत अच्छा रहा। इस दौरान यात्री वाहनों की कुल बिक्री 3,60,897 इकाई की रही जो किसी भी साल की सर्वाधिक मासिक बिक्री है।’

इससे पहले सितंबर, 2022 में भारतीय वाहन उद्योग ने 3,55,400 वाहनों की थोक बिक्री की थी।

अगस्त के महीने में कुल बिक्री 9.7 प्रतिशत बढ़कर 3,60,897 इकाई रही जबकि साल भर पहले की समान अवधि में 3,26,980 वाहन बिके थे।

चालू वित्त वर्ष में अगस्त तक वाहनों की कुल बिक्री 17 लाख इकाई का आंकड़ा पार कर गई जो अप्रैल-अगस्त, 2022 की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है।

श्रीवास्तव ने कहा कि वाहनों की बिक्री बढ़ाने में एसयूवी खंड की अहम भूमिका रही है। अगस्त में एसयूवी की कुल वाहन बिक्री में हिस्सेदारी बढ़कर 48.6 प्रतिशत हो गई। इसमें ओणम के साथ शुरू हुए त्योहारी मौसम की वजह से आई मांग का भी योगदान रहा है।

मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 वाहनों की थोक बिक्री के साथ अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की। ग्रांड विटारा, ब्रेजा और जिम्नी जैसे मॉडलों की बिक्री में आई तेजी से मारुति अप्रैल-अगस्त अवधि में एसयूवी बिक्री के मामले में सबसे आगे पहुंच गई है।

मारुति की पिछले महीने थोक बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ गई जबकि अगस्त 2022 में उसने 1,65,173 वाहन बेचे थे।

हुंदै मोटर इंडिया की अगस्त में थोक बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 71,435 इकाई हो गई जबकि अगस्त 2022 में उसने 62,210 इकाइयां बेची थीं। कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने नौ प्रतिशत बढ़कर 53,830 इकाई हो गई जबकि निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 17,605 इकाई हो गया।

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि ओणम पर तगड़ी मांग आने के साथ त्योहारी मौसम की बढ़िया शुरुआत हुई है और आने वाले समय में अन्य हिस्सों में भी यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 70,350 इकाई रही जबकि साल भर पहले इसने 59,049 इकाइयों की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 37,270 इकाई हो गई।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव खंड के प्रमुख विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी ने इस महीने में 37,270 एसयूवी की घरेलू बाजार में बिक्री कर 26 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। यह एसयूवी की अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री है।’’

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी पिछले महीने 22,910 इकाइयों के साथ अपना सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा हासिल किया। यह एक साल पहले की तुलना में 53 प्रतिशत की तगड़ी वृद्धि दर्शाता है। घरेलू बाजार में उसने 20,970 इकाइयों की बिक्री की।

हालांकि टाटा मोटर्स की अगस्त में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,513 इकाई रही जो साल भर पहले 47,166 इकाई थी। इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों का आंकड़ा भी शामिल है।

होंडा कार्स इंडिया की बीते महीने घरेलू बाजार में बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 7,880 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में घरेलू बाजार में डीलरों को 7,769 इकाइयां भेजी थीं। हालांकि कंपनी का निर्यात सात प्रतिशत घटकर 2,189 इकाई रह गया।

एमजी मोटर इंडिया ने अगस्त में 4,185 वाहनों की खुदरा बिक्री की जो साल भर पहले की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है।

दोपहिया वाहन खंड में बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,41,648 इकाई रही।

टीवीएस मोटर की कुल बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 3,45,848 इकाई हो गई।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अगस्त में बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 4,77,590 इकाई हो जाने की जानकारी दी।

रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने 77,583 वाहनों की बिक्री की जो अगस्त, 2022 की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।

भाषा

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)