विदेशी मुद्रा विनियमन उल्लंघन मामले में जेएसपीएल के परिसरों पर ईडी की ‘छापेमारी’ |

विदेशी मुद्रा विनियमन उल्लंघन मामले में जेएसपीएल के परिसरों पर ईडी की ‘छापेमारी’

विदेशी मुद्रा विनियमन उल्लंघन मामले में जेएसपीएल के परिसरों पर ईडी की ‘छापेमारी’

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : April 21, 2022/9:39 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा विनियमन नियमनों के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में उद्योगपति नवीन जिंदल की कंपनी जेएसपीएल के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित परिसरों में बृहस्पतिवार को तलाशी अभियान चलाया।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत की जा रही जांच के सिलसिले में दिल्ली और गुरुग्राम में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के कार्यालय परिसर की तलाशी की।

जेएसपीएल ने बाद एक बयान में कहा कि उसका कामकाज के संचालन का अच्छा रिकॉर्ड है और वह नियामकों को आवश्यक जानकारी का खुलासा करती रही है और ऐसा आगे भी करती रहेगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘हम बताना चाहते हैं कि ईडी के अधिकारियों ने आज दिल्ली और गुरुग्राम में हमारे कार्यालय परिसरों का दौरा व्यापार संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए किया है, जो उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है। ’’

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)