नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) आयशर मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 610 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 526 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ मुनाफा हुआ था।
शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में आयशर मोटर्स ने कहा कि उसकी परिचालन से कुल आय चौथी तिमाही में बढ़कर 3,193 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में यह 2,940 करोड़ रुपये थी।
समाप्त समूचे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 1,677 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 1,347 करोड़ रुपये रहा था।
आयशर मोटर्स की बीते वित्त वर्ष के दौरान परिचालन से कुल आय बढ़कर 10,298 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 8,720 करोड़ रुपये रही थी।
यह चौथी तिमाही के साथ-साथ पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की सबसे अधिक आय रही।
कंपनी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा, ‘बीता साल आयशर मोटर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि हमने अपने दीर्घकालिक रणनीतिक व्यापार दृष्टिकोण की दिशा में काफी प्रगति हासिल की है।’
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 21 रुपये के लाभांश की मंजूरी दी है।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)