निर्यात बढ़ाने के लिए जीसीसी बाजारों में प्रदर्शनी, अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगा फियो |

निर्यात बढ़ाने के लिए जीसीसी बाजारों में प्रदर्शनी, अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगा फियो

निर्यात बढ़ाने के लिए जीसीसी बाजारों में प्रदर्शनी, अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगा फियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : September 26, 2022/3:55 pm IST

दुबई, 26 सितंबर (भाषा) भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) ने भारत से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के बाजारों में प्रदर्शनी समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।

जीसीसी का गठन मई, 1981 में किया गया था। इसके सदस्य देश सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) हैं।

फियो के अनुसार, जीसीसी को भारत का निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में 44 प्रतिशत बढ़कर 43.9 अरब डॉलर रहा, जो 2020-21 में 27.8 अरब डॉलर था।

फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में जीसीसी में हमारा निर्यात प्रदर्शन शानदार रहा है। संयुक्त अरब अमीरात के अलावा, सऊदी अरब को हमारे निर्यात में 49 प्रतिशत, ओमान को 33 प्रतिशत, कतर को 43 प्रतिशत, कुवैत को 17 प्रतिशत और बहरीन को निर्यात में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

फियो के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में हमने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा कि इसमें प्रदर्शनी, बीटूबी (कंपनियों के बीच) प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता, संवाद सत्र और क्षमता निर्माण कार्यक्रम शामिल हैं। ये कार्यक्रम भारत के निर्यात को बढ़ाने के लिए आयोजित किये जाएंगे है।

फियो के सदस्य ‘सुपर सोर्सिंग दुबई’ (एसएसडी) कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आये हैं।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers