गडकरी ने केरल में कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया |

गडकरी ने केरल में कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया

गडकरी ने केरल में कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : August 1, 2021/7:06 pm IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में 1.6 किलोमीटर लंबे कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह राज्य की पहली सड़क सुरंग है और इससे केरल के तमिलनाडु एवं कर्नाटक से जुड़ने में काफी सुधार होगा।

इसमें कहा गया, ‘1.6 किमी लंबी यह सुरंग पीची-वजहानी वन्यजीव अभयारण्य से होकर गुजरती है।’

यह सड़क वन्यजीवों को खतरे में डाले बिना उत्तर-दक्षिण गलियारे में महत्वपूर्ण बंदरगाहों और कस्बों से संपर्क में सुधार करेगी। भाषा प्रणव जतिन

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers