गेल की शेयर पूंजी को दोगुना करने की योजना, नए कारोबारी क्षेत्रों में उतरेगी |

गेल की शेयर पूंजी को दोगुना करने की योजना, नए कारोबारी क्षेत्रों में उतरेगी

गेल की शेयर पूंजी को दोगुना करने की योजना, नए कारोबारी क्षेत्रों में उतरेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : August 9, 2022/6:25 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) गेल (इंडिया) लिमिटेड अपनी शेयर पूंजी को दोगुना करने के साथ-साथ अपने कारोबार में विशेष रसायन और स्वच्छ ऊर्जा जोड़ने की योजना बना रही है।

इसके साथ सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी प्राकृतिक गैस पारेषण और वितरण से परे कारोबार में विविधता लाना चाहती है।

गेल ने अगले तीन से चार साल में अपनी विस्तार योजनाओं के तहत वित्त जुटाने के लिए कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को मौजूदा 5,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने को लेकर शेयरधारक की मंजूरी मांगी है।

कंपनी दरअसल एक राष्ट्रीय गैस ग्रिड बनाने के साथ-साथ शहरी गैस वितरण का विस्तार करने के लिए प्राकृतिक गैस ट्रक पाइपलाइन बिछा रही है।

गेल ने साथ ही सरकार के लक्ष्य के तहत प्राथमिक ऊर्जा क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को 2030 तक 15 प्रतिशत तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने शेयरधारकों को भेजे नोटिस में कहा, ‘‘कंपनी की अगले तीन से चार साल में लगभग 30,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना है। इन परियोजनाओं को आंशिक रूप से आंतरिक संसाधनों के माध्यम से और आंशिक रूप से ऋण के माध्यम से वित्तपोषित किया जाएगा। इसमें इक्विटी का रास्ता भी शामिल हो सकता है।’’

इसके अलावा कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस इक्विटी शेयर जारी करने पर भी विचार कर सकती है।

देश की सबसे बड़ी सार्वजानिक क्षेत्र की प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण और वितरण कंपनी नए कारोबारी क्षेत्रों में उतरने के लिए कंपनी के गठन के नियम एवं शर्तों (एमओए) में संशोधन करना चाहती है।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers