गैजप्रोम की पूर्व इकाई ने भारत को एलएनजी की आपूर्ति फिर शुरू की |

गैजप्रोम की पूर्व इकाई ने भारत को एलएनजी की आपूर्ति फिर शुरू की

गैजप्रोम की पूर्व इकाई ने भारत को एलएनजी की आपूर्ति फिर शुरू की

:   Modified Date:  May 18, 2023 / 07:54 PM IST, Published Date : May 18, 2023/7:54 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) रूस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी गैजप्रोम की पूर्व इकाई ने भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की आपूर्ति फिर शुरू कर दी है। यह आपूर्ति लगभग एक वर्ष पहले रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद बंद कर दी गई थी।

गेल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संदीप गुप्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि पूर्व में गैजप्रोम मार्केटिंग एंड ट्रेडिंग सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली सेफे मार्केटिंग एंड ट्रेडिंग सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड (एसएमटीएस) ने मार्च और अप्रैल में एक-एक कर एलएनजी की दो खेप भेजी हैं और मई व जून में चार-चार खेप और भेजने का वादा किया है।

उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि आगे के महीनों में भी आपूर्ति इसी के अनुरूप जारी रहेगी।’’

सेफे इसपर माह-दर-माह आधार पर मात्रा पर निर्णय लेगी।

गेल ने 28.5 लाख टन एलएनजी प्रतिवर्ष खरीदने के लिए 2012 में गैजप्रोम मार्केटिंग एंड ट्रेडिंग सिंगापुर (जीएमटीएस) के साथ 20 साल का करार किया था। इसकी आपूर्ति 2018 में शुरू हुई और पूरी मात्रा 2023 में पहुंचने वाली थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers