जीएमएडीए ने संपत्तियों की ई-नीलामी से 1,935 करोड़ रुपये जुटाए |

जीएमएडीए ने संपत्तियों की ई-नीलामी से 1,935 करोड़ रुपये जुटाए

जीएमएडीए ने संपत्तियों की ई-नीलामी से 1,935 करोड़ रुपये जुटाए

:   Modified Date:  March 7, 2023 / 09:47 PM IST, Published Date : March 7, 2023/9:47 pm IST

चंडीगढ़, सात मार्च (भाषा) ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जीएमएडीए) की तरफ से विभिन्न संपत्तियों की ई-नीलामी को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, प्राधिकरण ने संपत्तियों की ई-नीलामी से 1,935.88 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

ये संपत्तियां जीएमएडीए की विभिन्न परियोजनाओं मसलन आईटी सिटी, एरोसिटी और मोहाली के अन्य क्षेत्रों में स्थित हैं। सामूहिक आवास, वाणिज्यिक स्थल, नर्सिंग होम, आईटी औद्योगिक भूखंड, दुकान-सह-कार्यालय और बूथ जैसी संपत्तियों की ई-नीलामी की गई है।

पंजाब के आवास एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि जीएमएडीए ने किसी एक ई-नीलामी में सबसे अधिक राजस्व जुटाया है। उन्होंने सभी सफल बोलीदाताओं को बधाई देते हुए कहा प्राधिकरण उन्हें अपना प्रतिष्ठान शुरू करने में हरसंभव मदद देगा।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)