भारत को हाइड्रोजन उत्पादन में प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सरकार सभी उपाय करेगी: आर के सिंह |

भारत को हाइड्रोजन उत्पादन में प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सरकार सभी उपाय करेगी: आर के सिंह

भारत को हाइड्रोजन उत्पादन में प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सरकार सभी उपाय करेगी: आर के सिंह

:   Modified Date:  October 20, 2023 / 09:56 PM IST, Published Date : October 20, 2023/9:56 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा कि सरकार हरित हाइड्रोजन के उत्पादन में भारत को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सभी उपाय करेगी।

एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने 19 अक्टूबर को हरित हाइड्रोजन उत्पादकों के साथ एक बैठक के दौरान यह बात कही।

सिंह ने कहा, ”एकल एकीकृत ग्रिड और बड़ी नवीकरणीय क्षमता के साथ, भारत दुनिया में हरित हाइड्रोजन का सबसे सस्ता उत्पादन कर सकता है। हम हरित हाइड्रोजन के उत्पादन में भारत को प्रतिस्पर्धी बनाने और राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन (एनजीएचएम) में तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”

बैठक का मकसद विकासकर्ताओं के सामने आने वाले मुद्दों को समझना था। मंत्री ने उद्योग को आश्वासन दिया कि सरकार उनके मुद्दों के जल्द से जल्द समाधान के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)