आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही में तीन गुना बढ़कर 4,403 करोड़ रुपये | ICICI Bank's profit tripled to Rs 4,403 crore in march quarter

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही में तीन गुना बढ़कर 4,403 करोड़ रुपये

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही में तीन गुना बढ़कर 4,403 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : April 24, 2021/1:47 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया कि जनवरी-मार्च 2021 तिमाही के दौरान उसका एकल शुद्ध लाभ तीन गुने से अधिक बढ़कर 4,403 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने इससे पिछले साल की समान तिमाही में 1,221 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय (एकल) बढ़कर 23,953 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान तिमाही में 23,443.66 करोड़ रुपये थी।

निजी क्षेत्र के बैंक का शुद्ध लाभ एकीकृत आधार पर मार्च तिमाही में बढ़कर 4,886 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही में 1,251 करोड़ रुपये था।

इस तरह एकीकृत आधार पर आय 40,121 करोड़ रुपये से बढ़कर 43,621 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक का कुल एनपीए या अवरुद्ध ऋण मार्च 2021 के अंत में कुल अग्रिम के मुकाबले घटकर 4.96 प्रतिशत रह गया, जो 31 मार्च 2020 को 5.53 प्रतिशत था।

इसी तरह शुद्ध एनपीए भी 1.41 प्रतिशत से घटकर 1.14 प्रतिशत पर आ गया। आलाच्य तिमाही में बैंक को एनपीए के लिए 2883.47 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा । पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इस मद पर प्रावधान 5,967.44 करोड़ रुपये का था।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers