आईडीबीआई बैंक ने प्रबंध निदेशक, सीईओ के वेतन में 10 गुना वृद्धि के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी |

आईडीबीआई बैंक ने प्रबंध निदेशक, सीईओ के वेतन में 10 गुना वृद्धि के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी

आईडीबीआई बैंक ने प्रबंध निदेशक, सीईओ के वेतन में 10 गुना वृद्धि के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : April 15, 2022/6:45 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक ने अपने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश शर्मा के वेतन में लगभग 10 गुना वृद्धि की पेशकश की है। उन्होंने बैंक को आरबीआई के प्रतिबंधात्मक त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे से बाहर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस संबंध में बैंक ने डाक मतपत्र के जरिए अपने शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है, ताकि सामान्य प्रस्ताव पारित किया जा सके। यह प्रक्रिया छह अप्रैल से शुरू हुई और पांच मई 2022 तक चलेगी।

बैंक डाक मतपत्र के परिणाम की घोषणा सात मई 2022 को या उससे पहले करेगा। बैंक में एलआईसी की बहुलांश हिस्सेदारी है।

शर्मा को तीन वर्षों के लिए एमडी (प्रबंध निदेशक) और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त करने के लिए भी सदस्यों की अनुमति मांगी गई है। यह नियुक्ति 19 मार्च 2022 से प्रभावी होगी।

रिजर्व बैंक ने फरवरी के मध्य में शर्मा की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी थी।

शर्मा का वेतन अभी तक 2.64 लाख रुपये प्रतिमाह है, जबकि बैंक ने उनका वेतन बढ़ाकर करीब 20 लाख रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव रखा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)