इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को चौथी तिमाही में 307 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ |

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को चौथी तिमाही में 307 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को चौथी तिमाही में 307 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : May 20, 2022/10:49 pm IST

मुंबई, 20 मई (भाषा) इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 11.23 प्रतिशत बढ़कर 307 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इंडियाबुल्स हाउसिंग ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 276 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष जनवरी-मार्च तिमाही में उसका सकल एनपीए 3.21 प्रतिशत पर रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.86 प्रतिशत पर था।

कंपनी के डिप्टी प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार हुड्डा ने कहा, ‘‘कम ऋण लागत और सह-उधार व्यवसाय और प्रतिभूतिकरण से उच्च लाभ के कारण मुनाफे में वृद्धि हुई है।’’

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers